Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोरोना पॉजिटिव के दुकान खोलने से लोग खतरे में

May 23, 2021

ठाकुरगंज के कई वार्ड के ऐसे लोग जो कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, वो काम पर जाना बदस्तूर जारी रखे हुए हैं| कई मुहल्लों से ऐसी शिकायत मिली है की ऐसे लोग, लोगों के बहुत समझाने पर भी बाहर जाना, घूमना-फिरना नहीं छोड़ रहे, यहाँ तक कि कई लोग अपने काम पर भी जा रहे हैं और दुकानदारी वगैरह पहले की भाँति संभाल रहे हैं| कोरोना पॉजिटिव के दुकान खोलने से न केवल खरीददारी करने आये ग्राहक बल्कि खुद उस दुकान के कर्मचारी के ऊपर भी कोरोना संक्रमित होने का बहुत बड़ा खतरा मडरा रहा है| हद तो यह है कि स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा समझाने के बाद भी लोग बेफिक्र है| परोस के लोगों द्वारा मना करने से वे यह कहते सुने गए की “आज पता चल गया कौन अपना है कौन पराया”| ठाकुरगंज.कॉम के माध्यम से ऐसे लोगों से अपील है की स्तिथि की गंभीरता को समझें| हो सकता है कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति में किसी बीमारी का कोई लक्षण न हो, हो सकता है की उनकी इम्युनिटी मजबूत हो, लेकिन वे ऐसे किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं जिसका शरीर इस बीमारी से नहीं लड़ पाए| दो सप्ताह का संयम बरतने से बहुतों की जान जोखिम में डालने से बचा जा सकता है| जय हिन्द|
(राजीव कुमार, ठाकुरगंज.कॉम के लिए)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!