ठाकुरगंज के कई वार्ड के ऐसे लोग जो कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, वो काम पर जाना बदस्तूर जारी रखे हुए हैं| कई मुहल्लों से ऐसी शिकायत मिली है की ऐसे लोग, लोगों के बहुत समझाने पर भी बाहर जाना, घूमना-फिरना नहीं छोड़ रहे, यहाँ तक कि कई लोग अपने काम पर भी जा रहे हैं और दुकानदारी वगैरह पहले की भाँति संभाल रहे हैं| कोरोना पॉजिटिव के दुकान खोलने से न केवल खरीददारी करने आये ग्राहक बल्कि खुद उस दुकान के कर्मचारी के ऊपर भी कोरोना संक्रमित होने का बहुत बड़ा खतरा मडरा रहा है| हद तो यह है कि स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा समझाने के बाद भी लोग बेफिक्र है| परोस के लोगों द्वारा मना करने से वे यह कहते सुने गए की “आज पता चल गया कौन अपना है कौन पराया”| ठाकुरगंज.कॉम के माध्यम से ऐसे लोगों से अपील है की स्तिथि की गंभीरता को समझें| हो सकता है कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति में किसी बीमारी का कोई लक्षण न हो, हो सकता है की उनकी इम्युनिटी मजबूत हो, लेकिन वे ऐसे किसी दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं जिसका शरीर इस बीमारी से नहीं लड़ पाए| दो सप्ताह का संयम बरतने से बहुतों की जान जोखिम में डालने से बचा जा सकता है| जय हिन्द|
(राजीव कुमार, ठाकुरगंज.कॉम के लिए)