Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार:- मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी

Sep 3, 2021

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।

कोरोना की दूसरी लहर अब थम सी गई है। हालांकि कोरोना संक्रमण के नये मामले अभी भी मिल रहे हैं। साथ ही तीसरी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोविड-19 टीकाकारण ही कोरोना की रोकथाम के लिए एक मजबूत हथियार बनकर सामने आया है। जिसके द्वारा ही हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दूर या रोक पाने में सफल हो पायेंगे। मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी ने उक्त बातें लोगों को कोविड टीकाकारण के प्रति जागरूक करते हुए कही।उन्होंने कहा अभी लोग यह मान रहे है कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गयी है, लेकिन ऐसा नहीं है। जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के नये मामले कम ही सही लेकिन मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेविका – सहायिका भी अपने पोषक क्षेत्र के लोगों को कोविड टीकाकारण के प्रति जागरुक करने का काम कर रही हैं।18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी- मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने कहा हमारी आबादी के आधे से अधिक लोग 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। ऐसे में 18 प्लस लोगों का सम्पूर्ण टीकाकरण हो जाने से हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोक पाने में काफी हद तक सफल रह पायेंगे। जिले में सरकार द्वारा कोविड टीकाकरण युद्ध स्तर पर जारी है। स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ कोविड टीकाकरण में लगा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे अपने आपको, अपने परिवार को एवं समाज को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाने के लिए कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें।उन्होंने बताया यदि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड का टीका लगवा लेते हैं, तो शेष बचे लोगों को भी संभावित कोरोना की तीसरी लहर का अधिक जोखिम नहीं रह पायेगा। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है, कि उनसे कम उम्र के लोगों को बचाने के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवायें, आमजनों, धार्मिक गुरुओं, युवाओं का मिला भरपुर सहयोग कहा कि जैसे ही कोविड टीकाकारण की बात आयी वैसे ही इसके प्रति अफवाहों, भ्रांतियों का बाजार भी गर्म हो गया। तरह-तरह की अफवाहें एवं भ्रांतियाँ लोगों में फैलने लगी। ऐसे में जरूरी था कि सामाजिक स्तर से इन अफवाहों को दूर करने के सार्थक प्रयास किये जायें। इसके लिए अपने आस-पास के लोगों को इन अफवाहों से दूर रहने, भ्रांतियों को तोड़ने के लिए घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करती रही, वैज्ञानिक तथ्यों से उनको अवगत कराती रही, इस काम में हमारे आस-पास के बुद्धिजीवियों, धार्मिक गुरुओं, पढ़े-लिखे युवाओं का भी भरपुर सहयोग मिला। आज लोगों के मन में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहें एवं भ्रातियाँ टूट गई और कोविड टीका ही कोरोना से बचाव का एकमात्र हथियार बनकर सामने आया। लोग अब अपने आप कोविड- 19 का टीका लेने टीका केन्द्रों पर जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!