शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
कोरोना महामारी के संभावित तीसरे लहर से बचाव हेतु जिले में आगामी 10 एवं 11 जनवरी को दो दिवसीय बूस्टर डोज अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को बूस्टर डोज की वैक्सीन दी जाएगी। संचालित विशेष अभियान की सफलता को लेकर जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों की बैठक शनिवार को जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण को लेकर जारी विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में निर्धारित स्वास्थ्यकर्मियो, फ्रंटलाइन वर्कर एवं विशेष कोमोडिटीज़ वाले 60 वर्ष उम्र लाभुकों को शतप्रतिशत बूस्टर डोज का टीकाकरण कराया जाना है। तद्नुसार विशेष तैयारी करने की जरूरत है। इसके लिये अलग से सत्र आयोजित किये जायें। बूस्टर डोज अभियान को हर हाल में सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चल रही तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ताकि हर हाल में निर्धारित समय पर बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ हो सके और सभी लाभार्थी सुविधाजनक तरीके से बूस्टर डोज ले सकें।
यह दो दिवसीय अभियान 10 एवं 11 जनवरी को जिले के सभी प्रखंडों के साथ शहर में चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से शहर के टाउन हॉल, इनडोर स्टेडियम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल एवं जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगायी जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सत्र स्थलों पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित कराये जायें। बूस्टर डोज के टीकाकरण में उन्होंने आईसीडीएस की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। अभियान की सफलता में उन्होंने सभी बीडीओ, एमओआईसी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य को सामूहिक भागीदारी निभाते हुए अभियान के सफल संचालन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोविन (cowin) पोर्टल पर लाभुकों के पंजीकरण के साथ-साथ सत्र स्थलों पर ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को भी लगायी जाएगी बूस्टर डोज जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने बताया 10 एवं 11 जनवरी को जिलेभर में बूस्टर डोज अभियान चलाया जाएगा। इसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में चयनित एवं चिह्नित स्थलों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित होगा।शिविर में योग्य लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगायी जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगायी जाएगी। अभियान के सफल संचालन के लिए चल रही तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही इसको लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं।
गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को भी लगायी जाएगी बूस्टर डोज :
बूस्टर डोज अभियान के दौरान ऐसे लाभार्थियों को भी बूस्टर डोज लगायी जाएगी, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लाभार्थी को बूस्टर डोज लेने पर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी, यानी सभी के लिए बूस्टर डोज भी पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। इसलिए, सभी योग्य लाभार्थी बेहिचक बूस्टर डोज ले सकते हैं। जिससे वे इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित कर सकेंगे।
ओमिक्रोन के खतरों को देखते हुए कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश :
जिलाधिकारी डॉ अदित्य प्रकाश ने कहा कि ओमिक्रोन का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क की खोज की प्रक्रिया को ज्यादा प्रभावी बनाने की जरूरत है। संक्रमण की जांच के लिये सैंपल लिये जाने के समय में ही लोगों का एक से अधिक संपर्क नंबर लिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले में जारी युवाओं के टीकाकरण के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण से जुड़ी चुनौतियों से निजात पाने के लिये सभी बीडीओ संबंधित क्षेत्र के थाना से संपर्क कर पर्याप्त संख्या में सत्र स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती सुनिश्चित करायें।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनु, अपर समाहर्त्ता ब्रजेश कुमार, सभी वरीय उप समाहर्त्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस कविप्रिया, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनवर आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम, यूनिसेफ के एजाज एहमद, जिला योजना समन्वयक विस्वजीत कुमार समेत अन्य चिकित्सक और कर्मी मौजूद थे।