बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित कौशल विकास प्रशिक्षण भवन में कोविड 19 वैक्सीनेशन, परिवार नियोजन पखवाड़ा तथा पल्स पोलियो चक्र से संबंधित प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुमित कुमार ने की। बैठक में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा, अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत, पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनैना कुमारी, प्रखंड जीविका प्रबंधक अशोक ठाकुर, बीएचएम वसंत कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में उपस्थित सभी थानों के पुलिस अधिकारी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम आदि को संबोधित करते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाने में सभी कर्मी- एएनएम, डाटा ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलेटर, सेविका-सहायिका, संबंधित स्कूल के शिक्षक सुबह 07 बजे ही पहुँच जाएंगे। प्रखंड में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए महाअभियान के दिन सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरीफायर द्वारा संध्या छह बजे तक कार्य करना है। चूंकि राज्य सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण से लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु छह माह में छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम व वेरीफायर की व्यवस्था की गई है। इस दौरान उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा को सभी चयनित वैक्सीनेशन सेंटरों में निर्धारित समय पर वैक्सीन पहुंचाने की बात कहीं। इस दौरान वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वसंत कुमार ने बताया कि प्रखंड ठाकुरगंज में कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत कुल 45 सेंटर चयन किए गए हैं जिसमें कुल 8000 पात्र लाभार्थियों को कोविड का डोज दिया जाएगा। उन्होंने बताया किसभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक तीन सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। इस दौरान डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ता , जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षकों आदि द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी दी गई है। इनके माध्यम से लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाना है। महाअभियान का आयोजन हेतु सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की गई है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक हेतु पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद बुखार आ सकता है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार आना टीका के सकारात्मक प्रभाव की पहचान है। टीका लगवाने के बाद ऐसा नहीं है कि कोरोना नहीं होगा। कोरोना हो सकता है। लेकिन यह गंभीर नहीं होगा। तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी हैं। वहीं बैठक में 13 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा तथा आगामी 26 सितंबर से पल्स पोलियो चक्र से संबंधित विभागीय जानकारी भी दी गई। इस मौके पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला, प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सरिता कुमारी, यूनिसेफ के बीएमसी मो एजाज, बीआरपी एजाज अनवर आदि सहित बड़ी संख्या में थाना के पुलिस अधिकारी, एएनएम आदि बैठक में शामिल हुए।