बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण के तहत द्वितीय खुराक के आच्छादन में वृद्धि लाने और टीका लेने के लिए वंचित योग्य व्यक्तियों को आकर्षित व प्रेरित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ठाकुरगंज और केयर इंडिया ने संयुक्त रुप से पुरस्कृत किया। 04 से 10 दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में दूसरे डोज के टीका लेने वाले लाभार्थियों के लिए लकी ड्रॉ किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज परिसर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में 11 वैक्सीनेशन लाभार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें से एक को बंपर व दस लाभार्थी को सांत्वना पुरुस्कार के रूप में कुकर – चूल्हा प्रदान किया गया। प्रखंड के कुकुरबाघी गांव के लालू सिंह को बंपर तथा जमानीगुडी के मलेका बीबी, लोधाबाड़ी के आनंद कुमार, सियालमुनी के दीपक सिंह, गलगलिया के रणधीर कुमार, धुमगढ़ की जमतुन निशां, खाडीबस्ती मानिकपुर की दलिमन निशां, जंगलाभिट्ठा के राजु कुमार सिंह, दल्लेगांव की अशिया खातुन, घस्सीकूड़ा की नसीबा खातुन एवं धोकरपेट के मो तमिजुद्दीन को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रेशर कुकर देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बंपर पुरस्कार विजेता लालू सिंह ने कहा कि टीका लेना देशहित व अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हमारा परम कर्त्तव्य है। हम इस पुरस्कार को अपने गांव के वंचित लोगों को दिखाते हुए जागरूक करेंगे।
वहीं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने कहा कि ओमिक्रोन महामारी के खतरे को तय समय सीमा के अंदर टीका लेकर ही दूर किया जा सकता है। बीडीओ सुमित कुमार ने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति निर्धारित समय पर कोविड-19 का दूसरा डोज अवश्य लें और इनाम के भागीदार बनें। प्रखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा टीकाकरण का काम लगातार जारी है एवं लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। हर घर दस्तक के जरिए तथा शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं इस मौके पर प बीसीएम सरिता कुमारी, केयर इंडिया के दिलीप सिंह, यूनिसेफ के एजाज अंसारी, प्रखंड मूल्यांकन व अनुश्रवण सहायक अखिल प्रसून, डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, फार्मासिस्ट नंद कुमार शर्मा के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।