विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र स्थित अर्राबाड़ी ओपी अंतर्गत खरखड़ी मोहगर डोंक नदी घाट पर गुरुवार को एक लावारिश बाइक मिली हैं। बाइक को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। पुलिस इसे लेकर छानबीन शुरू कर चुकी है।
वहीं अज्ञात बाइक मिलने की पुष्टि करते हुए अर्राबाड़ी ओपी प्रभारी बाबूलाल राम ने बताया की घटना स्थल पर कुछ वस्त्र ओर दस्तावेज भी मिली है। दस्तावेज के आधार पर भी कार्रवाई की जा रही है।
बताते चलें कि किशनगंज- ठाकुरगंज मुख्य सड़क से महज एक सौ मीटर कि दूरी पर खरखरी मोहगर डोंक नदी घाट है। ग्रामीणों द्वारा घाट के ऊपर एक स्प्लेंडर बाइक लावारिश हाल में देखते ही यह खबर क्षेत्र में फैल गई।देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं मौके पर मौजूद रायपुर निवासी पप्पू ने इस बात की सूचना अर्राबाड़ी ओपी पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल से लावारिस मोटरसाइकिल को जब्त कर अग्रिम कारवाई में जुट गई है।
