Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खारुदह पंचायत सहित प्रखंड के सात ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई ग्रामसभा, विकास योजना तैयार करने पर हुई चर्चा

Jan 7, 2022 #खारुदह

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के क्रियान्वयन को ले ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत खारुदह सहित प्रखंड के सात ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ।बैठक में उक्त योजना के तहत होने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मो0 जाकिर आलम, उपमुखिया संगीता देवी, पंचायत सचिव जगमोहन सिंह, सरपंच आरिफ हुसैन, पंचायत समिति सदस्य नुर जमाल सहित पंचायत के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया मो0 जाकिर आलम ने कहा कि पंचायत के विकास को लेकर पंचायत के भी जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों की भागीदारी भी होनी चाहिए ताकि विकास को लेकर सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने वार्ड सदस्यों को संबोधित कर कहा कि अगली बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना मद के तहत पंचायत में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सूची तैयार लाए ताकि उन कार्यों का संकलन कर सूची तैयार की जा सके। साथ ही पंचायत अन्तर्गत ऐसे कार्यों को प्रस्तावित कर विकास को गति दी जा सके। उन्होंने आमजनों से भी अपील करते हुए कहा कि यदि वार्ड सदस्यों से कोई कार्य छूट जाए तो आमजन भी पंचायत अन्तर्गत विकास कार्यों की सूची पंचायत कार्यालय के संज्ञान में दे सकते हैं। वहीं पंचायत के सचिव जगमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत के विकास योजना मद में गली नली योजना,जल नल योजना, शौचालय, सौंदर्यीकरण, विद्यालय की चारदीवारी निर्माण, पुराने कुँए का जीर्णोद्धार, शवदाह गृह का निर्माण आदि कार्य इस योजना में सम्मिलित हैं, जिसपर प्रस्ताव लेकर कार्य किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!