Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खुनियाँ डांगी में शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख, हजारों का नुकसान।

सारस न्यूज, टेढ़ागाछ/किशनगंज।

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 आदिवासी टोला खुनियाँ डांगी में म शॉट सर्किट से आग लगने से दो घर जलकर राख में तब्दील हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने से घर मे आग लगी थी।

आगलगी की घटना के दौरान बच्चे घर में थे। बाकी परिवार के सभी लोग बाहर खेत पर काम करने चले गए थे। अचानक आग लगने से बच्चे शोर मचाने लगे तबतक आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा घर से सामान निकालने का प्रयास किया गया और आग बुझाने की जद्दोजहद में ग्रामीणों ने जुट कर आग को बुझा दिया। लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। देखते ही देखते दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया।

इस आगलगी घटना में घर का सारा सामान, अनाज, बर्तन, कपड़ा, पेटी में रखी आवश्यक कागजात, रुपये व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गया। अग्निपीड़ित सोम मुर्मुर एवं संजली किस्कू ने बताया आग देखकर खेत से भागकर घर पहुंचा तो तबतक घर जलकर खाक हो गया था। हम तो बर्बाद हो गए अब रहने पहनने व खाने के लिए कुछ नहीं बचा कैसे कटेगा जीवन। अग्निपीड़ितों ने सीओ से मदद की गुहार लगाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!