बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शनिवार के डीडीसी मार्केट ठाकुरगंज में आयोजित गणपति महोत्सव के दूसरे दिन बड़ी धूम मची। प्रातः कालीन आयोजन कमिटि के अध्यक्ष सुमित राज यादव ने अपनी धर्मपत्नी के साथ पुरोहित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गणेश भगवान की विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद भक्तों के प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गणेश महोत्सव को लेकर शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए नामी कलाकारों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। चढ़ावों के लाभार्थी परिवारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन करवाये गए। शाम ढलते ही कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालु पंडाल में पहुंचे और गजानन भगवान की प्रतिमा के समक्ष नत मस्तक हो कर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिए। दरभंगा से आए पुरोहित सुनील कुमार मिश्रा की देखरेख में महा-आरती का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष प्रहलाद झा व अतुल कुमार सिंह, अभिषेक कुमार पोद्दार, सक्रिय सदस्य के रूप में मिथलेश झा, राज कुमार, अमित श्रॉफ, मंगल कुमार, बादल कुमार, ललित कुमार अग्रवाल एवं कौशल अग्रवाल, हरीश कुमार सिंह, विजय कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सिंह सहित दर्जनों कमिटी सदस्यगण ने महत्ती भूमिका निभाई।