विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
गलगलिया थाना क्षेत्र के ढेमालगच्छ में 26 वर्षीय युवक के डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर गलगलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाही उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त अनुग्रह कुजूर पिता-अलेक जेंडर कुजुर साकिन-ढेमालगच्छ थाना गलगलिया जिला किशनगंज के रूप में हुई। घटना को लेकर मृतक के पिता अलेक जेंडर कुजुर के दिये गए आवेदन पर गलगलिया थाना में यूडी कांड सं-02/22 दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। सौंपे गए आवेदन में मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र शुक्रवार को काम करने के लिए सुबह 09 बजे घर से निकला था और शाम तक नही लौटने पर हम परिवार के लोगों ने खोज बिन शुरू किया। खोज बिन के दौरान पता चला कि मेरा पुत्र घर आते समय भरमडांगी स्कूल के बगल में पानी भरे एक गड्ढे में पैर फिसल कर गिर गया जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने बताया कि मुझे इस घटना को लेकर किसी पर कोई संदेह नही है क्योंकि पानी भरे गड्ढे में गिरने से उसकी मौत हुई है।
