बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।गुरुवार को गलगलिया थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से दो लड़कियों के अपहरण होने की शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है।जानकारी के मुताबिक गलगलिया थाना क्षेत्र के सहनी टोला की एक विधवा महिला ने कुल 06 युवकों पर गलगालिया थाने में उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर फिरौती मांगने की शिकायत दर्ज कराई है।दर्ज शिकायत में अपहृत लड़की की माँ ने कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी अपने मामा के घर बेसरबाटी पंचायत अंतर्गत बूटीझाड़ी में रह रही थी तभी मंगलवार की रात करीब 10 बजे वह लापता हो गई और दूसरे दिन उसके मोबाइल में किसी व्यक्ति ने दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर एक लाख रुपया फिरौती का माँग किया और नही देने पर उसकी बेटी को बेच देने की बात कही। घटना को लेकर गुप्त रूप से आरोपियों का हमें पता चलने पर गुरुवार को अपहृत की माँ ने शिकायत दर्ज करा कर कुल छः युवकों विक्की सहनी,राजा सहनी,रवि सहनी,सोनू सहनी,सभी साकिन सहनी टोला एवं नानची घोष साकिन घोषपाड़ा विक्की पंडित साकिन चुरली सभी आरोपी थाना-गलगालिया जिला किशनगंज को नामजद आरोपी बनाया है।वहीं दूसरे मामले में गलगलिया पुराना बस स्टैंड वार्ड नंबर 08 की एक अन्य महिला ने भी उसी दो आरोपी विक्की सहनी,राजा सहनी,चंदन राम आदि अन्य एक युवक के विरुद्ध मंगलवार को ही रात 12 बजे चाकू के नोक पर घर से उसकी बेटी का अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही मामले में बिक्की सहनी व राजा सहनी साकिन सहनी टोला थाना गलगालिया जिला किशनगंज को मुख्य आरोपी बनाया गया है। एक ही थाना क्षेत्र से एक ही रात दो घंटे के अंतराल पर दो लड़कियों का अपहरण गलगलिया पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि दोनों मामले में कांड संख्या- 19/21 एवं 20/21 दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी अभियान चला रही है।छापेमारी के दौरान कांड सं-19/21 के एक नामजद आरोपी सहनी टोला निवासी चंदन राम को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं दोनों ही मामलों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभियान गलगलिया पुलिस द्वारा जारी है।साथ ही पुलिस द्वारा लड़कियों की बरामदगी की भी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।