Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुलिस ने पिकअप लदा 425 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों किया गिरफ्तार

Feb 15, 2022 #शराब

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, गलगलिया, किशनगंज।

गलगलिया थाना क्षेत्र के एनएच 327ई मद्य निषेध चेकपोस्ट पर सोमवार की देर रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान करीब 425 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद करते हुये पिकअप वाहन मालिक एवं चालक को गिरफ्तार किया है जानकारी मिली कि गलगलिया थाना क्षेत्र स्थित मद्य निषेध नाका पर देर रात सिलीगुड़ी से आ रही पिकअप को ड्यूटी में तैनात एएसआई मेघनाथ चौधरी ने अपने पुलिस बल के साथ चेकिंग के लिये रोका तो उसमें टायर का कतरन लदा हुआ था। वाहन की जाँच में जब टायर के कतरन को हटाया गया तो शराब की कार्टून नजर आयी जिसके बाद तुरंत दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आयी। कतरन टायर को खाली करने पर गाड़ी से कुल 48 कार्टून में 424.920 लीटर शराब बरामद हुई।

थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि उक्त पिकअप डब्लूबी 73 जी 1540 से शराब की तस्करी के आरोप में चालक बिक्की बर्मन (25वर्ष) एवं वाहन मालिक प्रणोवेश राय दोनों थाना क्षेत्र भक्ति नगर जिला जलपाईगुड़ी को गिरफ्तार किया गया हैसाथ ही गाड़ी में लदा 48 कार्टून में 1002 बोतल मेगडोल नंबर वन एवं आईबी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वहीं शराब की तस्करी में इस्तेमाल उक्त पिकअप वेन को भी जब्त किया गया है। ठाकुरगंज अंचल निरीक्षक सुनील कुमार पासवान भी गलगलिया थाना पहुँचकर आरोपियों से पूछ-ताछ कर कार्रवाही हेतु निर्देश दिए। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाही में जुटी हुई है और गिरफ्तार चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध मद्य निषेद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आज बुधवार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। बताते चलें कि एएसआई मेघनाथ चौधरी को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में महारत हासिल है। गलगलिया थाना में अब तक उन्होंने अंग्रेजी शराब तस्करी की 890 लीटर, 657 लीटर, 52 कार्टून, 425 लीटर सहित कुल पाँच बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!