Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गलगलिया पुलिस ने सुपाड़ी लदा ट्रक किया जब्त। जब्त सुपाड़ी कस्टम को किया सुपुर्द।

Jun 7, 2021

बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम। सोमवार की सुबह अररिया-गलगलिया राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर संचालित मद्द निषेध चेकपोस्ट पर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के नेतृत्व में वाहनों की सघन चेकिंग के दरम्यान सुपाड़ी लदा एक ट्रक जब्त करने में सफलता मिली।वाहन चेकिंग  अभियान के क्रम में जब सिलीगुड़ी की ओर आ रही ट्रक गाड़ी संख्या आर जे 19 जी बी 6843 को रोक कर शराब होने के उद्देश्य से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ही ट्रक में भारी मात्रा में सुपारी लदा हुआ देख ट्रक को जब्त कस्टम के हवाले कर दिया गया है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि सुपाड़ी लदा ट्रक असम के हवली से राजस्थान के बिकानेर ले जा रही थी।गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि उक्त घटना की सूचना गलगलिया कस्टम को दी।इसके बाद फारबिसगंज से कस्टम की टीम गलगलिया चेकपोस्ट पहुंची और सुपाड़ी से ले लदी एक ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं फारबिसगंज से आई कस्टम की टीम ने बताया कि गलगलिया थानाध्यक्ष के द्वारा पकड़ी सुपारी जिसमें लगभग 24 टन 500 किग्रा सुपाड़ी है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है कि सुपाड़ी अवैध तरीके से राजस्थान ले जाई जा रही है या वैध तरीके से। जब्त सुपाड़ी विदेशी है व तस्करी कर ले जा रही है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच होने के बाद ही आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!