विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, किशनगंज।
भारत-नेपाल एवं बंगाल सीमा के शांत इलाके में ब्राउन शुगर का नशा अब नासूर बनता जा रहा है। गलगलिया बॉर्डर रोड के रेलवे फाटक के समीप एसएसबी जवानों ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कारोबारी सुभाष कुमार यादव (35वर्ष) पिता- सुरेंद्र प्रसाद यादव ग्राम- कादोगाँव थाना- सुखानी जिला-किशनगंज को पकड़ कर मंगलवार को गलगलिया थाना को सुपुर्द किया है। यह कार्रवाही सोमवार की शाम करीब 05 बजे एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत भातगाँव कंपनी एवं ताराबाड़ी बीओपी के जवानों ने सूचना के आधार पर किया। एसएसबी व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि गलगलिया बाजार में ब्राउन शुगर के आदान प्रदान की गुप्त सूचना मिली थी और सूचना के आधार पर एसएसबी की संयुक्त गश्ती दल उस स्थान पर पहुंची, तभी बस स्टैंड से गलगलिया बाजार जा रहे एक टोटो को रेलवे गेट स्थित पवन चौक पर रोका गया। टोटो में बैठे उक्त आरोपी से पूछ-ताछ की गई और तलाशी ली गई तो उसके पेंट के दाहिने पॉकेट से 22 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्रवाही के बाद मंगलवार को ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गलगालिया थाना को सुपुर्द किया गया। वहीं गलगलिया थाना में उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना कांड सं 02/22 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में न्यायालय पेशी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि सीमा क्षेत्र में ब्राउन शुगर के नशे के जरिए युवा पीढ़ी को लगातार ड्रग माफियाओं द्वारा अपना शिकार बनाया जा रहा है। नशे का बढ़ता जाल गलगलिया, ठाकुरगंज से लेकर पास के बंगाल के चक्करमारी, सिंघीयाजोत, डेंगूजोत इलाके में पूरी तरह पैर पसार चुका है और युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। इस नशे का सेवन करने वालों में 14 से 25 आयुवर्ग के युवको की संख्या सब से अधिक है। करियर बनाने की उम्र में नशीले पदार्थो की ओर आकर्षित होकर कई युवा राह से भटक रहे हैं।
स्थानीय बुद्धिजीवियों ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि गलगलिया पुलिस की कार्रवाई में कई शराबियों व कारोबारियों को जेल भेजने की खबर से ही शराब पर लगाम लग चुकी है। मगर हम गलगलिया वासियों को इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को सहयोग कर अभियान चलाने की जरूरत है ताकि नशे के सोदागरों का नेटवर्क टूट सके नही तो वो दिन दूर नही जब यहाँ के हर घर का एक युवक इसका शिकार बनेगा और मौजूदा एक पूरी पीढ़ी को हम खो देंगे।