सारस न्यूज, गलगलिया, किशनगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगाँव पंचायत के ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारीयों को आवेदन देकर मध्य विद्यालय गलगलिया में पदस्थापित शिक्षिका बिंदु अग्रवाल एवं सोमा कुंडू पर विद्यालय में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए इस विद्यालय से हटाने की माँग की है। लोगों ने कहा है कि दोनों शिक्षिकाओं को इस विद्यालय से नही हटाया गया तो वे जन आंदोलन कर स्कूल में ताला बंदी करने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों द्वारा बिहार शिक्षा मंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव पटना,जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-1 किशनगंज,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ठाकुरगंज एवं प्रखंड प्रमुख ठाकुरगंज को दिए गये आवेदन में दर्जनों लोगों ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने व बेहतर बनाने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं, मगर सरकार की शिक्षा प्रणाली की मंशा को मध्य विद्यालय गलगलिया के शिक्षा विभाग के दोनों शिक्षिका बिंदु अग्रवाल एवं सोमा कुंडू ही पलीता लगा रही हैं। वर्षों से इनके द्वारा किये जा रहे मनमानी से दुखी व परेशान होकर ग्रामीणों ने विभाग के वरीय पदाधिकारीयों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि विद्यालय के शिक्षिका बिंदु अग्रवाल एवं सोमा कुंडू के मनमानी केे कारण स्कूल के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। बताया गया है कि दोनों ही प्रखंड शिक्षिका के रूप में करीब 17 वर्षों से इस विद्यालय में पदस्थापित हैं,जो समय पर विद्यालय आती नही है,और जब आती है तो बच्चों को पढ़ाती नहीं है,बल्कि क्लास रूम से बाहर बैठकर मोबाइल पर गप्पे लड़ाती रहती है।वहीं जब मन करे विद्यालय से चली जाती है। शिक्षिका बिंदु अग्रवाल द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही के कारण वर्ग 07 में पढ़ रही एक विकलांग छात्रा रानी कुमारी पोशाक राशि व अन्य कई सरकारी लाभ से वंचित रह गई।आवेदन में यह भी कहा गया है कि इनकी मनमानी को लेकर जब हेड मास्टर या किसी वरीय पदाधिकारी से शिकायत की बात कहने पर उक्त दोनों शिक्षिका द्वारा थाना या कोर्ट में झूठा केस कर देने की धमकी दी जाती है।