Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गुप्त सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला। नामजद सहित 80 अज्ञात पर मामला दर्ज

सारस न्यूज़ टीम किशनगंज

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 बसीर नगर में गुरुवार को रात्रि करीब 10:30 बजे वरीय अधिकारी की सूचना पर एएस आई उदय शंकर के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर बशीर नगर के सिकंदर के घर में सूचना मिली की अवैध तरीके से लाखों की लॉटरी, अवैध विदेशी शराब, नशीली पदार्थ छुपा कर रखा है, जो अपने एजेंडा के माध्यम से दूसरी जगह सप्लाई करने के फिराक में है,इसी सूचना के आधार पर जब पुलिस छापेमारी करने गई छापेमारी करने के क्रम में दर्जनों लोगों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया है,आरोपियों के द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की,गाली गलौज करने के साथ-साथ चोर चोर बोलकर हल्ला करने लगी, एएसआई उदय शंकर ने बताया कि मेरे साथ गए पुलिसकर्मियों उत्तम कर्मकार एवं रंजीत पासवान को हरिजन बोल के एवं रंजीत कुमार पासवान को गाली देते हुए कहने लगा तुम लोग मेरे घर में छापामारी करोगे। ईट पत्थर से मारने लगे एवं मेरे साथ साथी पुलिसकर्मियों की वर्दी भी क्षतिग्रस्त कर दिया,वही मुझे कुछ देर के लिए बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी भी देने लगे, इसकी सूचना अधिकारियों को को देने पर अन्य पुलिस बल आने के बाद मेरी जान बची,उदय शंकर सिंह की लिखित शिकायत पर सिकंदर आलम एवं उसके परिवार संघ दर्जनों लोगों के साथ अज्ञात 80 लोगों पर मामला दर्ज किया गया इसकी पुष्टि ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने किया पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।दूसरी तरफ आरोपी सिकंदर ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि समय उदय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मेरे घर पर आ पहुंचे, ढाई लाख रुपये बलपूर्वक लेकर जाने लगे जिसके बाद मेरे परिवार वाले संग लोगों के विरोध करने पर भाग निकले जिसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को भी दी गई है, वहीं आरोपी सिकंदर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें एएसआई उदय शंकर सिंह भागते नजर आ रहे हैं और दूसरी तरफ उनके पीछे पूरी भीड़ दौड़ रही है, बरहाल मामले की सच्चाई क्या है वह तो जांच के बाद ही सामने आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!