शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत गोगोरिया गांव में बाढ़ से कटे हुए इलाकों का सांसद डॉ जावेद आजाद किया दौरा, जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोगों से की बातचीत इस दौरान सभी के दुख दर्द से हुए रूबरू जिस पश्चात स्कूटी इंजीनियर से फोन में तुरंत कटाव रोकने हेतु मस्जिद से बांस झाड़ तक बाढ़ रोधक कार्य करने का दिया आदेश, इस दरमियान मौजूद रहे पंचायत समिति अशराफुल हक, मुखिया जुल्फेकार अली, जिला परिषद् मुख्तार आलम, के अलावा सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर गांव के विभिन्न परेशानियों से कराया अवगत जिसे देखते हुए श्री सांसद बोले कि यह नजारा काफी अफसोस जनक है गांव बचाने के लिए जल्द से जल्द उचित और ठोस कार्य करने की है जरूरत है, इसके अलावा कटाव में विलीन हो चुके लगभग 40 भूमिहीन परिवारों के लिए कराया जाएगा घर बनाने के लिए जमीन का व्यवस्था, वही समिति अशराफुल हक ने बताया कि अगले साल भी बांस बोड़ा से कटाव रोकने के लिए किया गया था कार्य, कनकई और मेछि तेज कटाव की रोकथाम के लिए परको पाइलिंग काम होना चाहिए जिससे आने वाले सालों में रोकथाम होगी अन्यथा सैकड़ों परिवार और सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में हो सकती है विलिन।
