सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में जमकर ओवरलोड वाहनों का हो रहा है परिचालन। किशनगंज इन दिनों ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का परिचालन धड़ल्ले से चल रहा है। परिवहन विभाग एवं खनन अधिकारी बेखबर है कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। अब जनता जाग चुकी है। ओवरलोड वाहनों पर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं किए जाने पर जनता खुद सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गई। ताजा मामला गलगलिया थाना क्षेत्र के कुकुरबाघी से लेकर पिपरीथान का है। ग्रामीणों ने सड़क पर महीनों से चल रहे ओवरलोड डम्फर एवं बेडमिसाली लादे ट्रैक्टरों को लेकर आक्रोश जताते हुए मंगलवार को मौजीगच्छ के समीप वाहनों को रोककर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की। घंटो तक ओवरलोड वाहनों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि इस दौरान राहगीरों को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़ा। सूचना मिलने पर गलगलिया थाना की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण नही माने।
एजेंसी के वरीय कर्मी द्वारा भारी वाहनों के परिचालन नही किये जाने के आश्वासन पर लोग माने।ग्रामीणों का कहना था कि एनएच 327 ई निर्माण कंपनी का दर्जनों वाहन ओवरलोड बेडमिशाली चेंगा नदी से लेकर उक्त सड़क से महीनों से गुज़र रहा है, जिस कारण कम क्षमता वाले ग्रामीण सड़को का बुरा हाल है एवं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं एवं सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों को इस राह पर गुजरने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नही वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल लोगो के घरों में घुस रहा है। जिससे बिछावन से लेकर खाना तक मे धूल पड़ने लगा है। और तो और देर रात तक वाहनों के चलने के कारण लोगो की नींद उड़ गई है। इन सभी परेशानियों को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। लोगो ने कहा कि अधिकारी द्वारा ओवरलोड वाहनों के रोक पर ही वे मानेंगे। वहीं ग्रामीण ममता देवी, संध्या देवी, मीना देवी, फूलपरी देवी, कौशल्या देवी, मोना देवी, मैना देवी, फूलझड़ी देवी, शीला देवी, नीलम देवी, रंजीत कुमार, मदन महतो, धन सिंह, रामावतार महतो, अर्जुन महतो, मोती महतो, पवन महतो, गेना महतो, सुशील राम, राम सागर पासवान, दिनेश पासवान, शिव सागर पासवान, संजय पासवान, राजकुमार महतो, दीप सिंह, चंद्रा सिंह, अनिल महतो, रोहित महतो, राजेश सिंह, नितेश सिंह, लक्ष्मण महतो, मदन महतो, संत महतो, हरेण सिंह, दीपु सिंह, विशुनदेव महतो, दशरथ महतो सभी ने बताया कि पंचायत में जिस तरह से खनन हो रहा है सरकारी नियम का अवहेलना करके खनन किया जा रहा है। जिस तरह से ओवरलोड डंपर और ओवरलोड ट्रैक्टरों का परिचालन हो रहा है सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो चुका है। कई बार इस रोड में गाड़ी दुर्घटना की भी शिकार हो चुकी है, वहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो फोर लाइन बना रही है हम सभी लोगों को इसकी बड़ी खुशी है मगर सरकार एक तरफ विकास करती है तो दूसरी तरफ यहां आविकास हो रहा है जिससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन दी जाएगी अगर अधिकारियों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम सभी ग्रामीण बाध्य होकर धरना पर बैठ जाएंगे। इस बाबत गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि ओवरलोड को रोकने का कार्य खनन विभाग का है। फिर भी गश्ती दल को स्थल पर भेजा गया। कंपनी के आश्वासन पर लोग मान गए। वही इस संबंध में जिला परिषद प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर वे स्थल पर पहुंचे और सीओ ओमप्रकाश भगत व खनन पदाधिकारी को इसकी जानकारी देने के बाद भी कार्रवाई न होना आश्चर्य की बात है। बता दें कि एनएच 327 ई निर्माण कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए दर्जनों डम्फर द्वारा चेंगा नदी से बालू मिट्टी व बेडमिशाली का उठाव किया जा रहा है। वहीं दर्जनों ट्रैक्टरों में भी बेडमिशाली क्षमता की अधिक यानी ओवरलोड करके खुलेआम कई थाना क्षेत्र होकर गुजर रही है।
