सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में चाइल्डलाइन सलाहकार परिषद एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक संयुक्त रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रमुख ने विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की। जिसमें मुख्य रूप से बाल संरक्षण से संबंधित सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा कि गई। साथ ही पंचायत एवं वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति कि नियमित बैठक आयोजित करने तथा समिति के सदस्यों को कई अहम जिम्मेदारिया दी गई। साथ ही आयोजित बैठक में बाल विवाह, बाल व्यापार, बाल श्रम एवं बालको के नशामुक्ति अभियान के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता लाने की भी बात कही गई। उक्त बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं चाइल्डलाइन ठाकुरगंज के कार्यो कि समीक्षा कि गई। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह चाइल्डलाइन सलाहकार परिषद के अध्यक्ष द्वारा बाल विकास परियोजना के सभी महिला पर्यवेक्षिकाओ को प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के सुचना पट पर चाइल्डलाइन के निःशुल्क नम्बर 1098 लिखवाने का आदेश हुआ। तो वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी सभी विद्यालयों के सुचना पट पर 1098 लिखवाने का बात कहा। उक्त बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को भी बाल संरक्षण से संबंधित व्यापार प्रचार-प्रसार के लिए सहयोग करने की बात कहा गया।
उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, अंचलाधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई किशनगंज के प्रतिनिधि, विहान संस्था के जिला परियोजना प्रमुख प्रकाश कुमार, सदस्य मुजाहिद आलम, चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक पंकज कुमार झा,प्रखंड समन्यवक परिमाल कुमार सिंह सहित पंचायत समिति सदस्य अजमल सानी आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।