Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुरली एवं पथरिया में होली व शब-ए-बारात के मद्देनजर शांति समिति की हुई बैठक, अफवाहों से दूर रहने की गई अपील

विजय गुप्ता, सारस न्यूज गलगलिया, किशनगंज।

होली एवं शब-ए-बारात का त्योहार आपसी भाई चारगी के साथ मनाने को लेकर गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला के द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकुरबाघी पंचायत के चुरली एवं पथरिया पंचायत के सामुदायिक भवन में ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक की गई। थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में सर्वप्रथम होली एवं शब-ए-बारात का त्योहार भाईचारगी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने कहा कि त्योहारों में हमें इस बात का ध्यान रखना है कि किसी को भी जोर जबरदस्ती रंग नहीं लगाया जाए और अफवाहों से दूर रहें। सोशल मीडिया पर कुछ भी आपत्तिजनक पोस्ट करने से पहले सावधान रहें। साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है। उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था बहाल करना हमारा मुख्य उद्देश्य है और इसमें आपका सहयोग भी अपेक्षित है। नागरिकों से त्यौहार के दिन असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने एवं असामाजिक गतिविधियों पर सामंजस्य स्थापित करने एवं मोटरसाइकिल पर हुड़दंग नहीं करने की विशेष अपील की गई। साथ ही कहा कि त्योहार पर  सड़क पर पुलिस द्वारा बेरिकेड्स लगाये जायंगे। जिससे असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण रखा जा सके। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल व पड़ोसी राज्य बंगाल से आने वाले अवैध शराब कारोबारियों को धर पकड़ का उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया एवं सूचना देकर सहयोग की मांग की। इस अवसर पर पीएसआई अजय कुमार, एएसआई मेघनाथ चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी व दर्जनों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!