शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, चुरली।
ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत के वार्ड नंबर 09 में सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के तहत झाला बस्ती चुरली पंचायत वार्ड नंबर 9 में लगाए गए जल नल योजना के पंप चालक मनोज पासवान ने बताया कि लगभग 8 महीने से जल नल योजना का पानी पंचायत में नहीं दिया जा रहा है मोटर खराब पड़ी हुई है संवेदक को कई बार अवगत कराया जा चुका मगर अब तक ठीक नहीं किया गया है वही पंप चालक मनोज पासवान ने बताया कि उन्हें संवेदक के द्वारा कई महीनों की सैलरी तक भी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वकांक्षी योजना में से एक माने जाने वाले जल नल योजना की किस तरह देखरेख के अभाव से सरकार की योजना बेकार साबित हो रही है इसकी जीता जागता उदाहरण इस तस्वीर से आप लगा सकते है।
