शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, चुरली।
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत चुरली पंचायत के तहत नया बस्ती चांद भीट्टा बिरनाबाड़ी गांव के वार्ड 4 वर्तमान मेंबर ( बहाउद्दीन की (अम्मी) ने कोरोना का पहला वैक्सीन लिया वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा के खतरनाक वायरस से हम सबको अब बचने का एक ही रास्ता है जब तक हम और आप कोरोना का वैक्सीन नहीं देते हैं तो हम इस बीमारी से जंग लड़ नहीं सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि हम बुरे बुजुर्ग नौजवान साथियों से एवं महिलाओं से भी गुजारिश करते हैं विनती करते हैं के आप कोरोना का वैक्सीन जरूर लगवाएं।