Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चुरली पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की हुई शुरुआत।

सारस न्यूज, ठाकुरगंज।

ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की शुरुआत गुरुवार को ठाकुरगंज प्रखंड के चुरली पंचायत भवन से हुई। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित कुमार और मुखिया वीरेंद्र पासवान ने हरी झंडी दिखाकर सफाई कर्मियों को पंचायत के विभिन्न वार्डो में सफाई के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गांव व पंचायत को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने शौचालय का इस्तेमाल करने के साथ ही घर से निकलने वाला सूखा व गीला कचरा दिए जा रहे ब्लू व हरे कूड़ेदान में एकत्र करने के लिए जागरूक किया।

मुखिया ने ग्रामीणों को बताया कि प्रत्येक घर से गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र किया जाएगा। इसके लिए ठेला के साथ वाहन भी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रखे जाने वाले कचड़े को पंचायत में निर्धारित जगह पर बने वेस्ट प्रोसेसिग यूनिट में जमा कर खाद तैयार किया जाएगा। इस खाद का इस्तेमाल ग्रामीण जैविक खेती के लिए कर सकेंगे। मुखिया ने कहा कि चुरली पंचायत स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा। इसके लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इस दौरान मनरेगा पीओ सुशील कुमार सिद्धू, उपमुखिया नीलूफर रहमान, पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी और लिली खातून के अलावे बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!