सारस न्यूज, गलगलिया।
किशनगंज शहर मे चोरी का आतंक फैलाने वाले दो शातिर चोर को टाउन थाना की पुलिस ने 72 घंटा के लिए रिमांड में लेकर पुछ-ताछ की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार दोनों शातिर चोर किशनगंज जेल में बंद थे। मंगलवार को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों शातिर चोर को जेल से रिमांड में लेकर सदर थाना ले आए हैं। वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में
टाउन थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर दोनों से पूछ-ताछ शुरू कर दिया है।
किशनगंज के धर्मगंज मझिया रोड निवासी शातिर चोर अंकित राय व शिबू साह से टीम पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस के सख्त पूछ-ताछ में दोनों ने शहर के अन्य कई चोरों के नाम का खुलासा किया है। शातिर चोरों के घर से पुलिस ने बीते दिनों छापेमारी कर चोरी के 203 सामान बरामद किया था।दोनों शातिर चोर शहर के एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना में शामिल है।
जिसका उदभेदन कर पुलिस टीम अन्य शातिर चोरों तक पहुंचेगी। गिरफ्तार दोनों शातिर चोर का गिरोह काफी लंबा है जो शहर के विभिन्न जगहों में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। बता दें कि धरमगंज क्षेत्रों में बंद घरों को बादमाशों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई कर सारा सामान बरामद कर चार शातिर चोर को गिराफ्तार कर जेल भेजा था। जिसमे दो शातिर चोर को टीम ने रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
