बीरबल महतो,ठाकुरगंज डॉट कॉम।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रशासन द्वारा भरसक प्रयास किया जा रहा है। वहीं समाज के विभिन्न वर्ग के लोग भी इस महामारी से निपटने में अपनी सहभागिता देने में पीछे नही है। कोरोना संक्रमित मरीजों एवं भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के मद्देनजर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने 02 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं 10 ऑक्सीजन सिलेंडर ठाकुरगंज जन कल्याण मंच को सुपुर्द किया। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल ने बताया कि कोरोना पीड़ित रोगियों को ऑक्सीजन की भारी कमी महसूस की जा रही थी। इसके लिए ठाकुरगंज जनकल्याण मंच ने स्थानीय वाट्सअप ग्रुप के विभिन्न प्लेटफॉर्म में इस मद में सहयोग देने की अपील की गई थी। जिस पर रीगल रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर अनिल किशोर पुरिया तथा पटेल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के मनीष कृष्णा ने एक-एक कुल दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए। वहीं भाजपा व्यवसायिक मोर्चा के जिला संयोजक राजेश करनानी,पत्रकार बछराज नखत, उर्दू अखबार के पत्रकार सद्दाम गयूर, सरिता इंडेन एजेंसी के प्रोपराइटर सरिता कालोंडिया, सीआरपीएफ के डीआईजी प्रभात चंद्र झा,कोलकाता में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट कमल जैन, शिक्षक सकलदेव पासवान,सीजीडीए, नई दिल्ली में कार्यरत विक्रांत बिमल, शिक्षक बालकृष्ण झा तथा प्रज्ञा ज्योति विद्यापीठ के प्रोपराइटर हरे कृष्ण सिंह ने एक-एक कुल 10 ऑक्सीजन सिलेंडर सहयोग के रूप में प्रदान किया। वहीं लोगों से प्राप्त उक्त सभी स्वास्थ्य उपकरणों को पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा ने सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान व थानाध्यक्ष मोहन कुमार की उपस्थिति में ठाकुरगंज जनकल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल को सुपुर्द किया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा ने सहयोग प्रदान करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन जीवनदायिनी ऑक्सीजन से उन कोरोना पीड़ित मरीजों के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा जिनका ऑक्सीजन लेबल कम है।ऑक्सीजन की उपलब्धता होने पर स्थानीय स्तर पर कोविड 19 का इलाज संभव होता है। इससे रोगी जल्द रिकवर होते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस स्ट्रेन में मरीजों के ऑक्सीजन लेवल में तेजी से गिरावट हो रही है जिससे अस्पताल में बेड और दवाई के साथ ही साथ मेडिकल ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत हो रही है।ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए जनकल्याण मंच के स्तर से किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। इस मौके पर राजेश करनानी अनिल महाराज, अजय कुमार राय, विवेक साहा, सन्नी झा आदि मंच के सदस्य मौजूद थे।