बीरबल महतो, ठाकुरगंज डॉट कॉम। सोमवार को देर संध्या जिलेबियामोर स्थित जायका रेस्टोरेंट के सभाकक्ष में जनसंघर्ष मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महाराज ने की।बैठक में मुख्यतः ठाकुरगंज को अनुमंडल का दर्जा,खरना गांव के समीप महानन्दा नदी पर टू लेन पुल, ठाकुरगंज अस्पताल में डॉक्टर समेत चिकित्साकर्मियों की पदास्थापना व आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना, अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी जरुरी कार्यों को भ्रष्टाचार मुक्त कराने, निबंधन कार्यालय में जमीन खरीद-बिक्री सहित अन्य कार्यों में गैर सरकारी शुल्कों के अवैध वसूली तथा शोषण के विरुद्ध,सड़क -नाला,पुल-पुलिया व जनउपयोगी भवनों आदि में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किए जाने के विरुद्ध एवं पावर ग्रिड का यथाशीघ्र निर्माण करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक सिकंदर पटेल,सह संयोजक राजेश करनानी व आशा लता हेम्ब्रम, उपाध्य्क्ष तेजनारायण यादव, विवेक साहा ,सन्नी झा व अमरजीत पासी, मार्गदर्शक के रूप में संजय पोद्दार,अरुण सिंह, दिलीप सिंह व बिजली सिंह आदि ने उपयुर्क्त तथ्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बैठक में अपनी विचारों को रखा।इसके उपरांत बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिए गया कि सर्वप्रथम उपयुक्त बिंदुओं पर संबंधित विभाग से जनसंघर्ष मोर्चा के लेटर हेड पर पत्राचार किया जाए। इसके बाद जनसंघर्ष मोर्चा ठाकुरगंज के जनहित के मुद्दों को नगर सहित प्रखंड के विभिन्न महत्त्वपूर्ण स्थानों में हॉर्डिंग लगाए जाएंगे। इसके साथ साथ कोविंद 19 के गाइडलाइन के अनुसार इन स्थानों में भ्रष्टाचार मुक्त विकसित ठाकुरगंज थीम के साथ आमलोगों के बीच जनचेतना जगाने के लिए नुक्कड़ सभाओं को आयोजन के प्रस्ताव लिए। बैठक के दौरान जनसंघर्ष मोर्चा के सभी अधिकारी एवं सदस्यों ने ठाकुरगंज प्रखंड में भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज सदैव बुलंद करने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर मोर्चा के सक्रिय सदस्य अशोक भारती,जनश्रुति कुमार,गौरव गुप्ता,संदीप शर्मा,मनोज पासवान,अनंत गोस्वामी आदि सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।