सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज।
रविवार 14 नवम्बर को नगर पंचायत ठाकुरगंज अवस्थित भातढाला पार्क परिसर में कला एवं संस्कृति मंच ठाकुरगंज द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की 132 वीं जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति परीक्षा 2020-21 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व पुरुस्कृत किया गया।
ठाकुरगंज फौदार बस्ती की स्नेहा श्रीवास्तव को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 में उत्तीर्ण होने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ठाकुरगंज में ऐसा पहली बार हुआ है की एक ही परिवार से तीन बच्चे नवोदय में गए हों।
सम्मान समारोह में स्नेहा के माता पिता भी आये। सारस न्यूज़ से फोन पर हुई बातचीत में स्नेहा के पिता राम प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की स्नेहा शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज थी। बड़ी बहन प्रीति और भाई हेमंत पहले से नवोदय में पढ़ रहा है। प्रीति इंटरमीडिएट की छात्रा हैं और हेमंत नवमी कक्षा में है। घर का माहौल तो नवोदय का और पढाई का था ही लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्नेहा को पढ़ने वाले शिक्षकों का भी इसमें बहुमूल्य योगदान रहा, खासकर नवीन सर और आर्यन सर का।
स्नेहा के उज्वल भविष्य के लिए सारस न्यूज़ टीम की ओर से भी बहुत शुभकामनायें।