बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
मंगलवार की देर रात को कनकपुर पंचायत के जालमिलिक गांव स्थित मंसूरटोला गांव में अगलगी की घटना के कारण चार घर बुरी तरह प्रभावित हुए। दो घर बुरी तरह से जलकर राख हो गया और दो घर पक्का का होने के कारण घर का सामान जलकर राख हो गए।इस बावत सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि राजस्व कर्मी को घटनास्थल पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी सहायता पीड़ितों को पहुंचाई जाएगी। फिलहाल प्लास्टिक व अन्य सामग्री के लिए पीड़ितों को सहायता राशि दी गयी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे मो शाहिद के चूल्हे से आग की लपटें निकली। जब तक थाना से दमकल वाहन व स्थानीय ग्रामीण आग पर काबू पाते। दो घर बुरी तरह से जलकर राख हो गया। शेष दो घरों के सामान व लगभग 20 हजार नगदी जलकर राख हो गया। जो दो घर पूरी तरह से जले उन घरों में रखे अनाज, कड़े, कुछ जेवरात जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सोहैल अख्तर उर्फ राजा घटनास्थल पर पहुंचे। उनके द्वारा सीओ ओमप्रकाश भगत को सूचना देने पर सीओ ने राजस्व कर्मी को मौके पर भेजा। राजस्व कर्मी द्वारा क्षति का आकलन कर रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। अग्निपीड़ितों में मो शाहिद के अलावे महबूब, जाकिर व असीर शामिल हैं।