शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज कृषि विभाग बिहार पटना द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा सभी प्रखंड अंतर्गत अत्यधिक वर्षापात/बाढ़ आदि से हुए फसल क्षति का वास्तविक आकलन करने हेतु वरीय पदाधिकारियों का टीम गठन कर फसल क्षति का वास्तविक आंकलन करवाया गया।गठित टीम के पदाधिकारी के द्वारा अपने आवंटित प्रखण्ड में विभिन्न पंचायतों में भौतिक रूप से जाकर खेतो को देखा गया। प्रभावित कृषकों से संपर्क स्थापित कर फसल क्षति का वास्तविक आकलन किया गया ताकि तदनुसार उन्हें राहत/सरकारी सहायता मुहैया कराने हेतु विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित किया जा सके। उल्लेखनीय है कि किशनगंज प्रखण्ड में डीसीएलआर मो आफाक अहमद, बहादुरगंज प्रखण्ड में विकास कुमार एसडीसी, ठाकुरगंज प्रखण्ड में अपर अनुमंडलाधिकारी साकेत सुमन सौरव, कोचाधामन प्रखण्ड मे अनिल कुमार दास, अनुमंडल पीजीआरओ, पोठिया प्रखण्ड में मंजूर आलम एसडीसी, टेढ़ागांछ प्रखण्ड में रमाशंकर डीटीओ तथा दिघलबैंक प्रखण्ड में रंजीत कुमार एसडीसी ने फसल क्षति के आकलन हेतु कृषकों से संपर्क स्थापित कर खेत का निरीक्षण तथा संबंधित कृषि समन्वयक व अन्य कर्मियो के साथ बैठक किया गया। गौरतलब हो कि जिला में धान, मक्का आदि की खेती किसानों द्वारा की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन समेकित कर जिलाधिकारी किशनगंज के अनुमोदन उपरांत राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा।