शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज: जिला परिषद क्षेत्र संख्या 13 से जिला परिषद महिला प्रत्याशी धनो माता देवी ने आज अपने समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल की। इस दौरान धनो माता देवी ने कहा की अगर मेरी कामयाबी होती है, तो मैं क्षेत्र में शिक्षा के साथ साथ चौतरफा तरक्की के काम को बखूबी अंजाम दूंगी। क्योंकि आमजन के हक के लिए लड़ाई जारी रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।