बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
रविवार को किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2021-22 बी डिवीजन के 17 वां मैच में ठाकुरगंज क्लब बनाम गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब जूनियर किशनगंज के बीच मुकाबला हुआ। खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ुल्लाह ख़ाँ स्टेडियम में आयोजित 20-20 ओवरों के इस एकतरफा मुकाबले में ठाकुरगंज क्लब ने गाड़ीवान मोहल्ला क्रिकेट क्लब जूनियर किशनगंज टीम को 06 विकेट से पराजित कर जीत हासिल की। ठाकुरगंज क्लब के कप्तान विशाल राय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कप्तान विशाल राय के इस निर्णय को ठाकुरगंज क्लब के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर किशनगंज की टीम को 18 ओवर में मात्र 84 रनों पर ऑल आउट कर दिया। गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर की ओर से अली जोहर उर्फ अनस ने सर्वाधिक 52 रन का योगदान दिया। जबकि ठाकुरगंज क्लब के तेज गेंदबाज मनोज कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 05 विकेट झटके और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। वही ठाकुरगंज क्लब के नवोदित हरफनमौला खिलाड़ी 14 वर्षीय उदय साह ने बेशकीमती दो विकेट हासिल किया।वहीं ठाकुरगंज क्लब ने आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट गंवाकर 11.1 ओवर में ही 88 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। जिसमें वैभव चौधरी ने सर्वाधिक 36 रन एवं कप्तान विशाल राय ने 16 रनों का योगदान दिया।