सारस न्यूज, टेढ़ागाछ।
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना को लेकर मुखिया, पंचायत सचिव एवं विभिन्न विभाग के पदाधिकारी का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बीडीओ सह डीपीआरओ पदाधिकारी गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में हुई।

प्रखंड स्तरीय कार्याशाला में सीडीपीओ बबीता कुमारी, पीओ प्रियरंजन सुजीत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार निखिल, पशु चिकित्सा पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड प्रधान लिपिक अनिल कुमार मंडल, प्रखंड नाजिर, कृषि समन्वयक आकाशदीप मौर्य आदि ने आयोजित कार्यशाला में मौजूद रहे।उन्होंने बारी बारी से जनहित से जुड़ी सभी योजनाओं की चर्चा विस्तार से किया।
इस दौरान सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों ने कार्यशाला में ग्राम पंचायत में होने वाली सभी सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कई विभाग के अधिकारी कार्याशाला में नहीं पहुंचे।जिसपर मुखिया संघ के अध्यक्ष आपत्ति जताई।
केन्द्र एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किए जाने को लेकर कार्यशाला पर चर्चा करते हुए बीडीओ गनौर पासवान ने कहा कि वर्तमान में सभी पंचायत में क्लीन विलेज, ग्रीन विलेज एवं वाटर आपूर्ति विलेज पर फोकस किया जाना है। स्वच्छता से ही गांव का विकास हो सकता है। हम स्वस्थ्य रहेंगे, तभी देश स्वस्थ्य रहेगा।
गली, मोहल्ले, चौक चौराहों और घरों को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेवारी होगी। जीपीडीपी योजना को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी सभी मुखिया,पंचायत सचिव,रोजगार सचिवों को विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गयी।इन योजनाओं की चर्चा के दौरान कार्यशाला में मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, समेकित बाल विकास परियोजना, मुख्यमंत्री सामाजिक सहायता एवं प्रसार योजना, महिला हेल्पलाइन, चाइल्डलाइन मुख्यमंत्री सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री योजना, नारी शक्ति योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, फसल बीज अनुदान योजना, कृषि रोडमैप, मखाना विकास योजना, मशरूम उत्पादन योजना, धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम, समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सीएम ग्रामीण आवास योजना, जल जीवन हरियाली, फसल अवशेष प्रबंधन, सीएम वृद्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, समग्र शिक्षा, छात्रवृति दशरथ मांझी कौशल विकास योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, हरियाली मिशन सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इस मौके पर सभी पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
