सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय के अंचल के दो कर्मी पर खारूदह पंचायत के प्रमोद कुमार सिंह ने जमीन नवीकरण के लिए दो-दो हजार रुपया लेने का लगाया आरोप। अधिकारी ओमप्रकाश भगत को दिया लिखित आवेदन। आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि मुझसे जमीन नवीकरण के लिए कर्मचारी सुरेश कुमार सरस ने ₹2000 एवं मंसूर आलम ने ₹2000 लिया। पीड़िता ने इसकी लिखित आवेदन देकर अंचलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। इस विषय पर मौखिक रूप से अंचलाधिकारी ओम प्रकाश भगत से बात की गई थी। उन्होंने कहा ऑफिस का बात है यह कहकर बात को टाल दिया गया। वही कर्मचारी सुरेश कुमार सरस एवं मंसूर आलम से सारस न्यूज़ की टीम संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो पाई। पीड़ित व्यक्ति द्वारा अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी। आवेदन सिर्फ फाइलों में ही सिमट कर रह जाएगी या इस पर कार्रवाई भी होगी यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है।