बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।
शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए अंचल ठाकुरगंज अंतर्गत सभी थाना स्तर पर पुलिस महकमा ने भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। साथ ही वैसे प्रत्येक व्यक्ति को चिह्नित की जा रही हैं जो मतदान में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। जिनकी पूर्व में घटित किसी भी घटना में संलिप्तता रही हो। ऐसे सभी लोगों पर पुलिस प्रशासन द्वारा धारा 107 के तहत कार्रवाई तेज कर दी गई हैं।107 की निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाते हुए उसी अनुपात में बंध पत्र भी भरवाएं जा रहे हैं। थाना स्तर पर इस कार्य में तेजी लाने के लिए प्रतिदिन सर्किल पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार पासवान के द्वारा सभी थानाध्यक्षों से बंधपत्र भरवाने संबंधी प्रस्ताव लिए जा रहे हैं।इस संबंध में बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत आम चुनाव के मद्देनजर प्रखंड ठाकुरगंज में मौजूद सात थानों की पुलिस ने अब तक 1477 लोगों पर सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए एसडीएम किशनगंज को प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं । चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों पर 107 की कार्रवाई के अलावे भी दो बार जेल जाने वालों के विरुद्ध धारा 110 की कार्रवाई भी की जा रही हैं। वहीं प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल व बंगाल बॉर्डर पर चौकसी के साथ सीमा पार कर शराब की तस्करी नहीं हो,इसके लिए संबंधित थाना के पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी करने का सख्त निर्देश दिए गए हैं। शराब तस्करी में दो बार जेल जाने वालों के अलावे अन्य दो-से-तीन मामले जेल जाने वाले के विरुद्ध सीसीए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रखंड में अवस्थित ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के 506, गलगलिया थाना ने 208, क़ुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के 155, पाठामारी थाना क्षेत्र के 125, पौआखाली थाना क्षेत्र के 221, सुखानी थाना क्षेत्र के 110 एवं जियापोखर थाना क्षेत्र के 152 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए संबंधित थाना से प्रतिवेदन भी भेजा जा रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के आदेश के आलोक में पंचायत चुनाव में उपद्रव फैलाने वाले 1477 लोगों पर धारा 107 निरोधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा एसडीएम किशनगंज से की गई है। उन्होंने कहा कि हर हाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराना प्रशासन का लक्ष्य है।