शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज – एम एच आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज बशीर नगर ठाकुरगंज में पुन: अबरार आलम ने प्रिंसिपल के पदभार को ग्रहण किया। इस मौके पर कॉलेज के कर्मचारी समेत स्थानीय दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नव पदस्थापित प्रिंसिपल को माला पहनाकर किया स्वागत।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व मुजम्मिल हक प्रिंसिपल के पद पर आसीन थे। पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद आज मुजम्मिल साहब के स्थान पर अबरार आलम ने संभाला प्रिंसिपल का पद।