बीरबल महतो, सारस न्यूज़, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत नगर सहित प्रखंड ठाकुरगंज में बिजली आपूर्ति की समस्या दिन व दिन बद से बदतर होती जा रही है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, ठाकुरगंज में दिन ब दिन बिगड़ती बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए ठाकुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने कहा कि रोज – रोज 33 केवीए में फॉल्ट आखिर कौन सी ऐसी समस्या है, जो विभाग ठाकुरगंज से किशनगज के बीच के 33 केवीए लाइन के फाल्ट को स्थाई रूप से दूर नहीं कर पा रहा हैं, और ठाकुरगंज फिर से लालटेन युग की तरफ लौट चला है जबकि किशनगंज से ठाकुरगंज के बीच 33 केवीए लाइन का तार और पिन व इंसुलेटर बदलने का कार्य एनबीपीडीसीएल द्वारा अभी हाल ही में किए गए थे , फिर भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसका मतलब स्पष्ट है कि इस कार्य के लिए एनबीपीडीसीएल के पदाधिकारियों एवं उनके द्वारा नियुक्त वेंडरों द्वारा घटिया कार्य किया गया है। जो बार बार लीक हो जा रहे हैं, तार टूट रहे हैं और इन्सुलेटर पंचर व ब्लास्ट हो रहे हैं जिसके कारण ठाकुरगंज में घण्टों-घण्टों विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे में कार्य की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए। घटिया कल-पुर्जे बदले जाए तथा संबंधित लोगों के विरूद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की जरूरत है। क्योंकि विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण कल-कारखाने, फैक्ट्रियां, बिजली पर आधारित दूसरे धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं। हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे पुर्व भी उपमुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को उपरोक्त विंदुओं पर पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया है। यदि यही स्थिति निरंतर बनी रहे तो संबंधित विभाग के प्रधान सचिव सहित वरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से स्वयं मिलकर ठाकुरगंज की लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था से अवगत कराई जाएगी।
