सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ उमड़ रही है। विभाग के निर्देश के बाद ठाकुरगंज प्रखंड में राशनकार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू होने की सूचना मिलते ही बुधवार को भी प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में सुबह से ही मेला जैसा नजारा लगा हुआ नजर आया। कतार में लगने के लिए महिलाएं अपने परिजनों के साथ अहले सुबह आरटीपीएस काउंटर के सामने आकर बैठ गई और आरटीपीएस काउंटर खुलने का इंतजार करने लगी। आरटीपीएस काउंटर खुलने के समय तक लंबी लाइन लग चुकी थी और लोगों की भीड़ कार्यालय बंद होने के समय तक लगी रहती है। राशन कार्ड में संशोधन, रद्द या किसी व्यक्ति का नाम हटाने अथवा जोड़ने के लिए सुबह 6 बजे से ही आरटीपीएस काउंटर पर लोगों की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गईं थी। महिला और पुरूष दोनों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही लग चुकी थीं। वहीं राशन कार्ड के लिए प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए बीडीओ सुमित कुमार ने तिथि व पंचायतवार पंचायत स्तरीय आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से शिविर लगाकर आवदेन प्राप्त करने का निर्देश निर्गत किया गया है।
इस संबंध में बीडीओ सुमित कुमार ने बताया कि लोक सेवा के अधिकार अधिनियम 2011 के अंतर्गत राशन कार्ड में प्रपत्र ख के माध्यम से संबंधित किसी व्यक्ति का नाम संशोधन, राशन कार्ड का प्रत्यर्पण या रद्द या किसी व्यक्ति का नाम हटाने के कार्य यह जाने के लिए प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में तिथिवार एवं पंचायत वार आवेदन प्राप्त करने के लिए पंचायत कार्यपालक सहायक को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय आरटीपीएस काउंटर में आवेदक आवेदन पत्र के साथ स्वयं उपस्थित होकर संबंधित कार्यपालक सहायक के द्वारा बनाया गए रजिस्टर में अपना विवरणी के साथ अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान देखकर आवेदन को जमा करेंगे। आवेदन पत्र जमा करने के पश्चात संबंधित पंचायत के कार्यपालक सहायक के द्वारा आवेदक को ऑफलाइन रिसिविंग साथ ही साथ दे दिया जाएगा। उन्होंने प्रखंड के सभी पंचायत कार्यपालक सहायक को निर्देश देते हुए कहा कि तिथिवार व पंचायतवार निर्धारित शिविर की तिथि को पंचायत आरटीपीएस में ससमय उपस्थित होकर राशन कार्डधारियों से आवेदन प्राप्त करें एवं इसकी इंट्री अधिकार सॉफ्टवेयर में कर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि पंचायत सचिव या अन्य जांच कर्मियों द्वारा आवेदन की जांच कर तय समय सीमा के अंदर अनुमंडल कार्यालय किशनगंज को भेजा जा सके। उन्होंने लाभुकों को परेशानी से बचने के लिए पंचायत में निर्धारित तिथि में लगने वाले शिविर में आवेदन देने एवं भीड़ से बचने की अपील की। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 20 ग्राम पंचायतों में आगामी 11 से 13 अप्रैल तक तथा भातगांव एवं पौआखाली में 18 से 20 अप्रैल तक शिविर की तिथि निर्धारित की गई हैं।