सारस न्यूज़ टीम, ठाकुरगंज(किशनगंज)।
शुक्रवार को प्रखंड के चुरली पंचायत के पावर हाउस के समीप एक दवा दुकान में ड्रग इंस्पेक्टर किशनगंज संजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में क़ुर्लीकोट पुलिस व प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सह बीपीआरओ राजेश कुमार व एसएसबी के जवान भी शामिल थे। दवा दुकानदार एसएसबी जवान और पुलिस को अपनी ओर आते देख दुकान का शटर गिराकर भाग खड़ा। ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार व मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी राजेश कुमार ने बगल के दो दुकानदार व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार की मौजूदगी में वीडियोग्राफी करते हए दुकान का शटर खोलकर दवाओं की जाँच की गई। इस दौरान दुकानदार को फोन से सम्पर्क किया गया नही मिलने पर दवाओँ को ड्रग्स इंस्पेक्टर के द्वारा कार्टून में पैक कर जांच के लिये थाना भेजा गया।
इइस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि हालांकि दुकान में कोई आपत्तिजनक दवा तो नहीं मिला है पर दवा दुकान बिना लाइसेंस के ही चल रहा है। इस दौरान आसपास अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। विभागीय कार्यवाही होता देख बिना लाइसेंस के चल रहे कई दवा दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए। औषधि निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना की आधार पर उक्त दुकान पर छापा मारा गया था। छापेमारी की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान औषधि निरीक्षक से ठाकुरगंज नगर के साथ अगल बगल के पंचायतों में दर्जनों दुकानों से में खांसी में बिकने वाली दवा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आने वाली युवाओं के साथ स्थानीय युवा भी इसे नशा के रूप में सेवन करने की बात भी लोगों ने बताई। छापेमारी की दौरान मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, क़ुर्लीकोट थाना के सआनि रमेश कुमार व सशस्त्र सीमा बल 19 वी वाहिनी के जवान शामिल थे।