Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के दल्लेगांव में पागल कुत्ते का आतंक,10 लोगों को किया घायल

सारस न्यूज, किशनगंज।

प्रखंड ठाकुरगंज के दल्लेगांव पंचायत के तेलीभिट्टा व दल्लेगांव में आवारा कुत्ते ने सुबह तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। कुत्ते के हमले से लोग दहशत में थे। दौड़ा-दौड़ाकर एक दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया। पागल कुत्ते के हमले से 10 लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरगंज में इलाज कराया गया। इसके बाद एंटी रैबिज दी गई। हालांकि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

घायल लोगों के स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह ग्रामीण अपनी दैनिक कार्यों में जा रहे थे कि एक पागल कुत्ते ने सबसे पहले तेलीभिट्टा गांव के इमराज आलम (उम्र 36 वर्ष) एवं नरगिस बानो (उम्र 32 वर्ष) पर अचानक हमला कर दिया। लाठी से भगाने के दौरान इस आवारा पागल कुत्ते ने कई ग्रामीणों पर हमला कर दिया और ग्रामीणों के कई अलग-अलग स्थानों पर चोट पहुंची है। दल्लेगांव के मो मोहिम (उम्र 06 वर्ष), राही अनवर (उम्र 13 वर्ष), मंजुरी खातुन (उम्र 18 वर्ष), अफीरा बेगम (उम्र 32 वर्ष) मो जहांगीर आलम (उम्र 40 वर्ष), अफसाना खातून (उम्र 32 वर्ष), निखत परवीन (उम्र 04 वर्ष) एवं तमन्ना (उम्र 05 वर्ष) कुल 10 लोगों को पागल कुत्ते के काटने पर एंटी रैबिज इंजेक्शन दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा ने बताया कि दल्लेगांव में पागल कुत्ते के काटने की सुचना मिलने पर तीन चिकित्सकों की टीम जरूरी दवाओं के साथ तैयार कर दी गई थी। जिसमें डॉ नीरज कुमार, डॉ संध्या रानी व डॉ अमरेंद्र प्रसाद कुंवर एवं फ्रामासिस्ट नंद लाल शर्मा को तैनात कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि पागल कुत्ते ने लोगों को अपने दांत व पंजे से कई को घायल कर दिया है। इन्हें एंटी रैबिज की इंजेक्शन देते हुए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। सभी घायल मरीजों की हालत ठीक खतरे से बाहर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!