शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज: प्रखंड के दूधओंटी पंचायत के तहत कोचभिट्टा एवं स्कूल टोला के दरमियान अपराधियों ने की एक युवक की हत्या। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते रात कोचभिट्टा गांव से जलसा से लौटने के क्रम में छिनतई के दौरान अपराधियों ने साहिल को मौत के घाट उतारा।
स्कूल टोला दूधओंटी गांव के मो साहिल पिता- मतिबुर रहमान के रूप में युवक का हुई पहचान। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा, कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिल को चाकू से किया गया है वार तो कहीं गोली मारने की हो रही बात। हत्या गोली से हुई है या चाकू से इसकी जांच पुलिस कर रही है कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस।