ठाकुरगंज| आज ठाकुरगंज के नए कार्यपालक पदाधिकारी श्री राजेश कुमार पासवान से समाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर में मुलाकात की| बातचीत में विभिन्न समस्याओं पर भी बातचीत हुई जिसमें उन्होंने आश्वस्त किया कि 2 महीनों के अंदर विकास एवं समस्याओं से संबंधित सारे विषयों को समझेंगे ताकि समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके। बातचीत में विशेष रूप से अतिक्रमण, नगर की साफ सफाई, जलजमाव एवं जल निकासी पर श्रीमान का ध्यान केन्द्रित किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया ये विषय टाप प्राथमिकता पर रहेंगे। भातढ़ाला पोखर की दूर्दशा पर उनका ध्यान आकृष्ठ किया गया उन्होंने कहा कि “एक-दो दिन में मैं खुद जाकर पोखर का निरीक्षण करुंगा और जरुरत पड़ी तो इस विषय पर डीएम से भी मिलूंगा। जल्द ही सारी वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर इसमें जो भी अभिलंब मेरे द्वारा हो पाएगा वह किया जाएगा। मेरे लिए विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है और विकास के लिए जितना भी अधिकतम हो सकेगा नगर पंचायत के संसाधन के द्वारा किया जाएगा और जरूरत पड़ेगी तो समाज का भी सहयोग लिया जाएगा मैंने पहले भी जन सहयोग से काम किया है।”
समाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि उनसे पहली मुलाकात बहुत संतोषजनक रही। मुलाकात में समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर पटेल, राजेश करनानी, अनिल महाराज, गौरव गुप्ता, विवेक साहा, सन्नी झा मुख्य रूप से उपस्थित थे| मुलाकात में श्री पासवान को बुके देकर सम्मानित भी किया गया|