Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के नेजागछ गांव में अगलगी से आठ घर जलकर हुए राख, आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलसा, निजी अस्पताल में इलाजरत।

Apr 7, 2023 #अगलगी

सारस न्यूज, किशनगंज।

गुरुवार की देर शाम कुर्लीकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरबाटी पंचायत के वार्ड नं 15 नेजागछ गांव में अगलगी से आठ घर जलकर राख हो गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुर्लिकोट थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद ठाकुरगंज, गलगलिया एवं पोठिया थाना के अग्निशमन वाहन को नेजागाछ गांव भेजा गया एवं जिला से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी गांव पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों एवं अग्निशम्न कर्मियों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।

वहीं जिला मुख्यालय से जिला अग्निशमन पदाधिकारी लालकेश्वर लाल के नेतृत्व में दो अग्निशमन वाहन बुलाए गए थे और उन्होंने भी आग को पूरी तरह बुझाने में अपना योगदान दिया। वहीं अगलगी की घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अहमद हुसैन एवं स्थानीय वार्ड सदस्य मो अंजारुल आलम ने बताया कि नेजागाछ गांव में रोजा का इफ्तारी की तैयारी के लिए मो जैनुद्दीन के घर में चूल्हा जलाया गया था कि चुल्हे की चिंगारी से पहले इनके घर में आग लग गई। अचानक गांव के लोगों ने देखा कि मो जैनुद्दीन के घर से आग की लपट उठी, जिसे देख लोग चिल्लाने लगे। हल्ला सुन कर आसपास के लोग जब तक जमा होते तब तक आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया था। इस अगलगी में आठ व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। इसमें मो जैनुद्दीन, मो आलम, मो असलम, मो कमरूद्दीन, मो गुफरा, मो वाजुद्दीन, मो अबुल एवं कमरूद्दीन के घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया। आग की लपटें देख किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि आग के पास जाकर आग बुझाएं। पर इस दौरान 60 वर्षीय मो जैनुद्दीन आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए और इसे बेहतर इलाज के लिए ठाकुरगंज नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे इलाजरत है। वहीं उक्त अगलगी की घटना से प्रभावित लोगों को लाखों का नुकसान पहुंचा।

वहीं प्रभावित ग्रामीणों ने इसकी सूचना ठाकुरगंज सीओ को दी। इस संबंध में सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि अगलगी की घटना से हुए नुकसान का राजस्व कर्मचारी से आकलन कराया गया है। आपदा प्रबंधन विभाग के नियमानुसार प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिला दी जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!