सारस न्यूज़, किशनगंज।
बुधवार को देर शाम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आदित्य कुमार झा के सेवानिवृत पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। डॉ. आदित्य कुमार झा अपने 32 वर्षो की बिहार स्वास्थ्य सेवा की दायित्व निर्वहन करने के बाद 31 मई को सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, बीडीओ सुमित कुमार, सीओ ओमप्रकाश भगत, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान आदि सहित पीएचसी के चिकित्सक, अधिकारियों, कर्मचारियों ने बारी बारी से बुके व फुलों का पहना कर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान नपं अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी ने डॉ. आदित्य कुमार झा की व्यवहार कुशलता, कर्मठता, कर्तव्य परायणता व सज्जनता की भरपूर प्रशंसा की तथा कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा से जुड़े रहें। अपने चिकित्सीय अनुभवों से नगर वासियों की सेवा करते रहें। कोरोना जैसी महामारी में खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद भी अपनी कान हथेली पर रखकर क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाते रहे।
इस दौरान बीडीओ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, सीओ आदि ने भी उनकी मंगल भविष्य की कामना करते हुए संबोधित कर अपनी भावना प्रकट की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. आदित्य कुमार झा ने अपने 32 वर्षों तक स्वास्थ्य सेवा कार्यकाल के बारे बताते हुए कहा कि वर्ष 1990 में कोसी क्षेत्र के कूघा स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य सेवा शुरु की। उसके बाद कटिहार, सुपौल, किशनगंज जिला के ठाकुरगंज, छतरगाछ आदि स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवायें दी। लेकिन वे कोशी के कुघा में दिए गए सेवा को वह कभी नहीं भूल सकती। उन्होंने बताया कि उस वक्त नौकरी के दौरान घोड़े की सवारी कर वह अपने कार्य क्षेत्र में जाते थे और भवनहीन स्वास्थ्य केंद्र में घर-घर जाकर उन्होंने जरूरतमंदों की इलाज कर उन्हें दवा उपलब्ध कराते थे। उस दौरान बुनियादी सुविधाओं के अभाव में सेवाएं देना थोड़ा चैलेंजिंग था, पर कार्य कर आत्मसंतुष्टि मिलती थी। उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्यकाल में उनकी पत्नी डॉ नीलिमा झा ने उन्हें भरपूर सहयोग दिया तथा दोनों बच्चों (पुत्र- पुत्री) की अच्छी परवरिश कर उन्हें भी डॉक्टर बनाने में अहम योगदान निभाई। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद भी स्वास्थ्य कार्य से जुड़े रहने की बात कहीं।
वहीं इस मौके पर बीएचएम बसंत कुमार, उमेश चौधरी, बीसीएम कौशल कुमार, मो हसनेन फारूकी, अखिल प्रसुन्, एजाज अहमद अंसारी, दिलीप सिंह आदि के साथ बड़ी संख्या में पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
