सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
ठाकुरगंज भातढाला पार्क के कर्मी दीपू यादव पर नाबालिग लड़के से मारपीट एवं महिला से अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगा आरोप। पीड़िता महिला अर्चना मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर न्याय की लगाई गुहार। घटना शनिवार 08/04/2023 की बताई जा रही है। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लिखा है कि मैं अर्चना मुखर्जी एक लाचार महिला हूं। मेरा 12 साल का बेटा है। दिनांक 08/04/2023 दिन शनिवार को मेरे साथ व मेरे नाबालिग बेटे के साथ ठाकुरगंज के भातढाला पार्क के कर्मी दीपी यादव ने दुर्व्यवहार किया। मेरे बेटा के साथ मारपीट की एवं मेरे साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया, गंदी-गंदी गालियां दीं मुझे। मैं एक अकेली लाचार महिला हूं। मुझे इंसाफ चाहिए मेरा इस संसार में मेरे बेटे के अलावा कोई नहीं है। मुझे और मेरे नाबालिग बेटे को जान से मारने की भी धमकीं दी। मैं बहुत परेशान हूं। मुझे इंसाफ चाहिए।
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में महिला ने अब तक इसकी लिखित शिकायत कहीं पर दर्ज़ नहीं कराई है। वही इस मामले पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी उमानाथ दुबे ने बताया कि मामला मेरी संज्ञान में नहीं आया है मामला संज्ञान में आएगा तो जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।
नोट:-वायरल विडियो की सत्यता की पुष्टि सारस न्यूज़ नहीं करती है।
