बीरबल महतो, सारस न्यूज़।
ठाकुरगंज (किशनगंज)। ठाकुरगंज नगर पंचायत में स्थित महावीर स्थान में श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुनः भगवान श्री हनुमान की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित की गई। पिछले गत तीन वर्ष पूर्व आंधी आने से पीपल का वृक्ष मंदिर प्रांगण पर गिरने से मंदिर ध्वस्त हो गई थी। पर श्री संकट मोचन हनुमान की मूर्ति को एक खरोच तक नहीं आई और मूर्ति सुरक्षित रही। तत्पश्चात मूर्ति को हॉस्पिटल चौक समीप संकट मोचन हनुमान मंदिर में रखकर इस मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। जोकि यह मंदिर बनकर तैयार होने के उपरांत अब इस मंदिर में श्री संकट मोचन हनुमान जी की मूर्ति को स्थापित करने से पूर्व नगर क्षेत्र में शोभायात्रा निकालने के बाद स्थापित किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्य पार्षद प्रमोद कुमार चौधरी, पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश धानुका, पूर्व मुख्य पार्षद देवकी अग्रवाल, भाजपा नेता बिजली सिंह, पन्ना सिंह, स्वरूप जैन, पूर्व उप मुख्य पार्षद कृष्ण कुमार सिन्हा, कमिटी सदस्य रामबाबू श्रीवास्तव, मनोज चौधरी, विनोद जैन, दिलीप जैन, सुशील सेन, रंजीत श्रीवास्तव, भाजपा नेता अमित कुमार सिन्हा, संतोष नायक, अमित अग्रवाल, सुबोध चौधरी, पुरुषोत्तम झा, अर्जुन चौधरी, मनमोहन शाह, रमन चौधरी, धर्मवीर चौधरी, मुरारी गारोदिया, रंजीत सोनार, सतीश श्रीवास्तव, हंसराज नखत, दीनानाथ पाण्डेय, विजय साह, बिकाश विश्वास आदि उपस्थित हुए।