Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के युवा पत्रकार शशि कोशी रोक्का को Best Excellence Award-2022 से किया गया सम्मानित।

वेब डेस्क, सारस न्यूज़।

विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल परोरा पूर्णिया में प्रत्येक न्यूज लाइव के नौवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा, गोविंदा के भांजा अभिनेता विनय आनंद, गायक विनोद राठौर, भोजपुरी लोक गायिका देवी, चांदनी, मिनिषा लाम्बा के उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह में युवा पत्रकार शशि कोशी रोक्का जी को पत्रकारिता क्षेत्र में अपने जिले में बेहतर योगदान के लिए Best Excellence Award-2022 से सम्मानित किया गया।

शशि कोशी रोक्का – एक परिचय

ठाकुरगंज वार्ड नम्बर – 6 के रहने वाले शशि कोशी ने बहुत कम समय में पत्रकारिता में अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल किया है। शशि का जन्म जुलाई 2000 में ठाकुरगंज में हुआ, और प्राथमिक शिक्षा यही से प्राप्त की है। वर्तमान में ईग्नू से अपनी शिक्षा जारी रखे हुए हैं। अपने कैरियर के शुरू से ही शशि प्रत्येक न्यूज़ मिडिया ग्रुप से जुड़े हुए हैं। हाल ही में शशि ने ठाकुरगंज से ही संचालित सारस न्यूज़ में भी अपना योगदान देना शुरू किया है और अपने अनुभव से टीम को लाभान्वित करते रहते हैं।

शशि कोशी रोक्का

चाहे किसी भी नेता का इंटरव्यू लेना हो या किसी प्रशाशनिक अधिकारी से किसी आम या संगीन विषय पर बात करनी हो, ऐसे मामलों में इनकी क्षमता बेजोड़ है और यदि नेता या अधिकारी तैयार न हो तो अमूमन शशि के सटीक सवालों से मुश्किल में परते दिखाई पड़ते हैं।

Shashi With Singer Devi and Actor Vinod Anand
Shashi with Best Excellence Award-2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!