ठाकुरगंज उच्च विद्यालय में कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में आज विशेषकर दिव्यांग भाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कोविड-19 का पहला डोज लिया। ठाकुरगंज चिकित्सा प्रभारी डॉ0 ए0 के0 झा ने सभी वैक्सीन लगवाने आए दिव्यांग और युवा एवं युवतियों से अपील किया कृपया कतार-वध खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें एवं शांति पूर्वक टीका ले। साथ ही साथ उन्होंने युवा एवं युवतियों के उत्साह को देखकर खुशी जाहिर किया और कहा कि आप एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए जो उत्साह दिखाया यह हमारे ठाकुरगंज नागरिकों की एक बहुत बड़ी उपलब्धि आने वाले भविष्य में रहेगी।
गुरुवार को वैक्सीन लगवाने आए, अताउर रहमान ने बताया कि सभी दिव्यांग भाई टीका लगवाएं एवं दूसरों को भी प्रेरित करें। मैं एक नागरिक होकर अपना फर्ज कोविड-19 का टीका लगवा कर अदा किया। दूसरे डोज़ लेने पहुंचे ठाकुरगंज भारतीय जीवन बीमा निगम के शाखा प्रबंधक श्री विधु भूषण प्रसाद ने कतार में खड़े सभी माताओं बहनों से अपील किया कि आप टीका लेने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें इस बार कोविड की लड़ाई में वैक्सीन हमारा सबसे कारगर हथियार दिखा। वैक्सीन लगवाने आए किशनगंज जिला के जिला अध्यक्ष एवं पीडब्ल्यूडी आईकॉन सह शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोलाभीठा के अताउर रहमान, दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वास अग्रवाल, क्यामुद्दीन साह, अजहर आलम, नगर उपाध्यक्ष रिंकी कुमारी के अलावे दिव्यांग संघ के कई अन्य साथियों ने मिलकर कोरोना वैक्सीन का प्रथम डोज लिया एवं दूसरी तरफ कोविड-19 का दूसरा डोज लेने के लिए हर वर्ग के उम्र के लोगों में एक उत्साह का माहौल देखने को मिला। दूसरे डोज लेने के लिए सुधीर यादव, राजकुमार ठाकुर, बिधु भुषण प्रसाद, विद्या देवी, सुनीता देवी मौजूद थे।