Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ठाकुरगंज के साबोडांगी में सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत

Bike AccidentBike Accident

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

सुखानी थानाक्षेत्र के साबोडांगी के समीप एनएच 327 ई पर बीते शुक्रवार की देर शाम करीब 07 बजे एक सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक बाइक चालक की पहचान अफरोज आलम पिता जफर हुसैन (उम्र 26 वर्ष) साकिन मंगुरा, दिघलबैंक निवासी के रूप में हुई है। इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत चालक एक अन्य सहयात्री के साथ अपनी ग्लैमर बाइक से ठाकुरगंज की ओर जा रहे थे। इसी बीच एक ऑटो के बीच में आ जाने से बाइक चालक असंतुलित होकर ट्रक के बीच में आ गया। जिस कारण ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से निकल गया। वहीं इस दुर्घटना में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में बैठे सहयात्री को मामूली चोंटे आई है और वह सुरक्षित बताया जाता है। इस बाबत सुखानी थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुच मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार करने पर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!