सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
पूर्णिया विश्वविद्यालय की दूसरी अधिषद (सीनेट) बैठक पूर्णिया में स्थित पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में आयोजित की गई। जिसमें सीनेट सदस्य अमित कुमार व रितेश यादव ने बैठक के माध्यम से छात्र व कॉलेज की विषय को उठाया। जिसमे सीनेट सदस्य अमित कुमार ने बैठक के माध्यम से कुलपति सह बैठक अध्यक्ष समक्ष पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय सहित मो हुसैन आज़ाद नेशनल डिग्री कॉलेज में खेल प्रतियोगिता कराया जाय। ठाकुरगंज नेशनल कॉलेज में छात्र हित में व्यव्यसायिक कोर्स संगीत कला की पढ़ाई प्रारम्भ किया जाय। अमित कुमार ने कहा कि ठाकुरगंज कॉलेज के विकास शिक्षा कार्य मे विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने मांग किया कि वेतन से वंचित मो हुसैन आज़ाद नेशनल डिग्री कॉलेज के शिक्षक को वेतन दिया जाए जिसे कॉलेज की कमिटी ने कुलपति को अनुसंशा रिपोर्ट भेजा हैं जिसे अनुमोदन किया जाय। सीनेट सदस्य रितेश यादव ने किशनगंज मारवाड़ी कॉलेज में पूर्व में घोषित पीजी की पढ़ाई व्यवस्था किया जाय। साथ ही नेहरू कॉलेज बहादुरगंज डीएस कॉलेज कटिहार कॉलेज के विषय को गंभीरता पूर्वक उठाया।