सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
Live Update of Thakurganj Challenger’s Trophy 2021 – Final, Katihar (India) Vs Bhadrapur (Nepal)
ठाकुरगंज चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन खेला जायेगा। 2 अक्टूबर के दिन का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होगा, क्यूंकि यह एक अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला है, जो भद्रपुर (नेपाल) वनाम कटिहार (इंडिया) के मध्य खेला जायेगा।
बता दे की भद्रपुर टीम का पहला सेमीफइनल मुकाबला मारुती टी इस्टेट (बागडोगरा) से हुआ था, जिसमे नेपाल की टीम ने बागडोगरा की टीम को 9 – 1 से हराया था। कटिहार की टीम को फाइनल मुकाबले के दिन अपना 100% देना होगा, क्यूंकि कटिहार टीम का अपोनेंट टीम नेपाल काफी मजबूत टीम है। दर्शकों को फाइनल मैच के दिन का काफी बेसब्री से इंतजार है। और इस मैच के पल-पल के अपडेट को सारस न्यूज़ (saarasnews.com) की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप देख सकते है।
फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को ₹ 31000 का नगद इनाम व् एक चमचमाती विनर ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को ₹ 21000 का नगद इनाम व् एक चमचमाती रनर ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।